सीएंडआइ विभाग की टीम ने मारी बाजी

नटीपीसी सिगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा प्रशासनिक भवन भूमितल स्थित पुस्तकालय प्रेक्षागार में संयंत्र स्तरीय व्यवसायिक गुणवत्ता चक्र सम्मेलन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 09:10 PM (IST)
सीएंडआइ विभाग की टीम ने मारी बाजी
सीएंडआइ विभाग की टीम ने मारी बाजी

जासं, शक्तिनगर (सोनभद्र) : एनटीपीसी सिगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा प्रशासनिक भवन भूमितल स्थित पुस्तकालय प्रेक्षागार में संयंत्र स्तरीय व्यवसायिक गुणवत्ता चक्र सम्मेलन हुआ। इसमें विद्युत गृह की 11 टीमों ने हिस्सा लिया। महाप्रबंधक अनुरक्षण एस मैथ्यू, अपर महाप्रबंधक वीआर माथुर, ईईएमजी विध्याचल विद्युत गृह अपर महाप्रबंधक एमजीआर डीके सारस्वत द्वारा सीएंडआइ विभाग की टीम को प्रथम, प्रचालन विभाग ग्रुप-सी की टीम को द्वितीय तथा विद्युत अनुरक्षण की टीम को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।

प्रथम विजेता टीम को क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान किया जाएगा। मुख्य महाप्रबंधक ने सभी टीमों की प्रस्तुतियों को उत्कृष्ट बताते हुए कहा कि एनटीपीसी एक अध्ययनशील संस्था है और अपने कर्मचारियों को नया सोचने तथा नए विचार को लागू करने का हर संभव अवसर प्रदान करती है। बिजनेंस इक्सीलेस एनटीपीसी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा एवं अपने शोधपूर्ण विचारों को दूसरे तक पहुंचाने का उपयुक्त मंच बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक असीम सिंह एवं शशांक द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक देवाषीष चट्टोपाध्याय ने किया। आभार ज्ञापन सौमित्र घोष ने किया। मुख्य महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को लीडर शील्ड तथा सभी प्रतिभागी टीम सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी