सड़क निर्माण में अनियमितता के विरोध में प्रदर्शन

राब‌र्ट्सगंज नगर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए सड़क खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई है। अब कार्यदायी संस्था की तरफ से सड़क निर्माण में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। इसके विरोध में शुक्रवार को न्यू कालोनी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 10:40 PM (IST)
सड़क निर्माण में अनियमितता के विरोध में प्रदर्शन
सड़क निर्माण में अनियमितता के विरोध में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज नगर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए सड़क खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई है। अब कार्यदायी संस्था की तरफ से सड़क निर्माण में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। इसके विरोध में शुक्रवार को न्यू कालोनी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि शीघ्र ही मानक के अनुरूप सड़क मरम्मत नहीं कराई गई तो आंदोलन करेंगे।

न्यू कालोनी के रहवासियों ने आरोप लगाया कि बिना गिट्टी की कुटाई कराए ही सड़क का निर्माण हो रहा है। इससे सड़क उखड़ना शु़रू हो गई है। सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। लोगों ने कहा कि जब बनने की दौरान ही सड़क उखड़ने लगी तो बारिश के मौसम में इसका क्या हाल होगा। रहवासियों ने कहा कि जल्द ही मानक के अनुरूप सड़क नहीं बनाई गई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें संदीप श्रीवास्तव, अंशू सोनी, संदीप सिंह चंदेल, बबलू कश्यप, श्याम सुंदर शर्मा, बिलासा, विशाल टंडन, राजेश कश्यप, शुभम सोनी, प्रेम कश्यप, लाल सिंह, सुनील व मृणाल सिंह आदि थे। छापेमारी कर नमूने किए संग्रहित

जासं, सोनभद्र : होली पर्व के मौके पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थाें के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने छापेमारी तेज कर दी है। जिला अभिहित अधिकारी के नेतृत्व मे. टीम ने घोरावल के खुटहां स्थित मे. अभिषेक इण्टरप्राइजेज से सेवई का नमूना, घोरावल बाजार से खाद्य पदार्थ दूध का नमूना तथा चुर्क बाजार स्थित गर्ग जनरल स्टोर से खाद्य पदार्थ चिप्स का नमूना व अशोक जनरल स्टोर से खाद्य पदार्थ बेसन का नमूना संग्रहित किया गया। संग्रहित नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक को भेजा गया। खाद्य विश्लेषक की रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। टीम मे. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सोनकर, मयंक शंकर दूबे आदि रहे।

chat bot
आपका साथी