धन वापस दिलाने की मांग, उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

इलाहाबाद बैंक दुरावल से संबद्ध ईनम के बीसी द्वारा लाखों रुपये का गोलमाल किए जाने के मामले का खुलासा करने व पैसा वापस दिलाने की मांग को लेकर उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और मांग पूरी करने का अनुरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 06:36 PM (IST)
धन वापस दिलाने की मांग, उपभोक्ताओं का प्रदर्शन
धन वापस दिलाने की मांग, उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : इलाहाबाद बैंक दुरावल से संबद्ध ईनम के बीसी द्वारा लाखों रुपये का गोलमाल किए जाने के मामले का खुलासा करने व पैसा वापस दिलाने की मांग को लेकर उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने सहित मांग पूरी करने का अनुरोध किया।

उपभोक्ताओं ने कहा कि बीसी संचालक द्वारा करीब 80 लाख रुपये उपभोक्ताओं का गोलगाल कर लिया गया। बाद में जब पैसे की मांग की गई तो वह फरार हो गया। अधिकारियों के दबाव व एफआइआर होने के बाद वह वापस आया और गिरफ्तार हुआ। लेकिन बीसी से जुड़े उपभोक्ताओं को अब तक उनका पैसा नहीं मिला है। उपभोक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से एक बीसी संचालक उपभोक्ताओं का लाखों रुपये लेकर फरार हुआ था और अब तक पैसा नहीं मिला इससे संबंधित बैंक के प्रति लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। इससे विश्वास कम हो रहा है। यहीं स्थिति रही तो आगे से लोग इस बैंक के बीसी के यहां खाता नहीं खोलवाएंगे। उपभोक्ता देवेश कुमार ¨सह ने कहा कि दुरावल खुर्द के बीसी संचालक द्वारा करीब 80 लाख रुपये ग्राहकों का का घोटाला कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी