सीआरपीएफ के आइजी ने लिया नक्सल क्षेत्र का जायजा

जासं, खलियारी (सोनभद्र) : जिले से लगने वाली बिहार सीमा पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों से रूबरू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Apr 2018 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 13 Apr 2018 08:42 PM (IST)
सीआरपीएफ के आइजी ने लिया नक्सल क्षेत्र का जायजा
सीआरपीएफ के आइजी ने लिया नक्सल क्षेत्र का जायजा

जासं, खलियारी (सोनभद्र) : जिले से लगने वाली बिहार सीमा पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों से रूबरू होकर नक्सल क्षेत्र की गतिविधियों को जानने शुक्रवार को सीआरपीएफ के आइजी सुभाष चंद्रा यहां पहुंचे। उन्होंने भैसोड़ा और मांची में बने कैंप का निरीक्षण किया और जवानों को चाक-चौबंद सुरक्षा के लिए जरूरी टिप्स दिया।

सीआरपीएफ मध्य जोन के आइजी सुभाष चंद्रा दोपहर बाद सबसे पहले मांची पहुंचे। यहां उन्होंने मेस, मालखाना सहित साफ-सफाई का जायजा लिया। इसके बाद जवानों का कुशलक्षेम पूछा। कहा कि नक्सल क्षेत्रों में तैनात जवानों की हर समस्या का समाधान होगा। इसके बाद वे सिलहट में बने कैंप परिसर में पहुंचे। रास्ते में जंगली इलाकों की स्थिति देखी और ग्रामीणों से भी क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। यहां सीआरपीएफ के अधिकारियों से रूबरू होते हुए इलाके में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए उठाए जा रहे कदम के बारे में पूछा। कहा कि अपने खुफिया तंत्र से इनपुट लेकर उस पर बेहतर कार्य करें। कहीं भी संदिग्ध गतिविधि मिले तो इस पर तत्काल सक्रियता दिखायी जाय। इस मौके पर 148 वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेंद्र राम, सहायक कमांडेंट अभिषेक चौधरी के साथ मांची थानाध्यक्ष राकेश राय आदि मौजूद थे।

.......................

पुलिस-पीएसी ने की कां¨बग

बभनी (सोनभद्र) : छत्तीसगढ़ राज्य के बार्डर पर पुलिस व पीएसी के जवानों ने शुक्रवार को कां¨बग की। बभनी थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ¨सह के नेतृत्व में की गई कां¨बग में जवानों ने जिगनहवा, बचरा, भंवर, नवाटोला, अरझट, मजीठ तथा तेलजर में ग्रामीणों से पूछताछ की गई। साथ ही इलाके की हर संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस अधिकारियों ने जानकारी ली। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने के लिए उच्चाधिकारियों से भी बात की गई।

chat bot
आपका साथी