मानदेय वृद्धि के लिए रसोइयों ने दिया धरना

मानदेय वृद्धि कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर रसोइयों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन दिया और शीष्र मांग पूर्ण न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Feb 2019 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 09:18 PM (IST)
मानदेय वृद्धि के लिए रसोइयों ने दिया धरना
मानदेय वृद्धि के लिए रसोइयों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : मानदेय में बढ़ोतरी कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर रसोइयों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और शीघ्र मांगें पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

रसोइयों ने कहा कि इस महंगाई में भी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एमडीएम बनाने वाली रसोइयों को महज एक हजार रुपये मिल रहा है। इस वजह से काफी परेशानी हो रही है। पूरा समय हम रसोइयां स्कूल में ही देती हैं। बावजूद इसके हमें पारिश्रमिक पर्याप्त नहीं दिया जाता। रसोइयों का नेतृत्व करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि सोनभद्र के सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की रसोइयां अपनी मांगों को लेकर अब मुखर हो रही हैं। 15 वर्ष से काम करने के बावजूद अभी भी महज एक हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। इस मानदेय से खुद का खर्च तो चलता नहीं परिवार कैसे संभलेगा। इस महंगाई में जब दैनिक मजदूरी 250 रुपये से भी अधिक हो गई है। ऐसे हालत में भी रसोइयों को महज 33 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है। इतना ही नहीं दुर्घटना आदि की स्थिति में किसी तरह का क्लेम भी नहीं मिलता। हर वर्ष नवीनीकरण के नाम पर रसोइयों को परेशान किया जाता है। पूर्व में भी इस संबंध में अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है। बावजूद इसके मांग पूरी नहीं हुई। ऐसे में अब रसोइयों ने आर-पार की लड़ाई का एलान कर दिया है। अब कार्य बहिष्कार करने के साथ ही दूसरों को भी काम नहीं करने देंगे। प्रदर्शन करने वालों में लीला, फूलमति, ममता, देवंती देवी, विमला देवी, सुनीता देवी, शकुंतला देवी, बसंती देवी, विद्या देवी, कौशिल्या आदि शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी