कोविड सेंटर का निरीक्षण कर कलेक्टर ने दिए सुझाव

जिला कलेक्टर सिगरौली राजीव रंजन मीणा ने बुधवार को एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय स्थित कोविड वार्ड तथा जयंत क्षेत्र स्थित कल्याण मंडपम के कोविड आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। साथ में महाप्रबंधक (कार्मिक) एनसीएल चा‌र्ल्स जुस्टर भी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 06:53 PM (IST)
कोविड सेंटर का निरीक्षण कर कलेक्टर ने दिए सुझाव
कोविड सेंटर का निरीक्षण कर कलेक्टर ने दिए सुझाव

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : जिला कलेक्टर सिगरौली राजीव रंजन मीणा ने बुधवार को एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय स्थित कोविड वार्ड तथा जयंत क्षेत्र स्थित कल्याण मंडपम के कोविड आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। साथ में महाप्रबंधक (कार्मिक) एनसीएल चा‌र्ल्स जुस्टर भी मौजूद रहे। मीणा ने सर्वप्रथम जयंत कल्याण मंडपम स्थित आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर कार्य कर रहे स्टाफों से सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल तथा साफ-सफाई के संबंध में जहां दिशा-निर्देश दिए वहीं भर्ती मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य लाभ एवं आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय स्थित कोविड वार्ड का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर व महाप्रबंधक कार्मिक ने पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। व्यवस्था पर जताई संतुष्टि

कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से मिली जानकारी एवं निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं पर जिला कलेक्टर सिगरौली ने संतुष्टि जाहिर किया। मीणा ने कोविड अप्रसार एवं नियंत्रण की दिशा में एनसीएल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

chat bot
आपका साथी