निजामुद्दीन एवं भोपाल की बंद ट्रेनों का किया जाए संचालन

ोविड-19 के कारण मार्च 2020 से ऊर्जांचल के सिगरौली रेलवे स्टेशन से बंद चल रही सिगरौली-निजामुद्दीन (साप्ताहिक एक्सप्रेस एक दिन) और सिगरौली-भोपाल (साप्ताहिक एक्सप्रेस दो दिन) के पुन संचालन के लिए राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने रेलमंत्री पीयूष गोयल एवं सुनीत शर्मा चेयरमैन-सीईओ रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 05:18 PM (IST)
निजामुद्दीन एवं भोपाल की बंद ट्रेनों का किया जाए संचालन
निजामुद्दीन एवं भोपाल की बंद ट्रेनों का किया जाए संचालन

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : कोविड-19 के कारण मार्च 2020 से ऊर्जांचल के सिगरौली रेलवे स्टेशन से बंद चल रही सिगरौली-निजामुद्दीन (साप्ताहिक एक्सप्रेस एक दिन) और सिगरौली-भोपाल (साप्ताहिक एक्सप्रेस दो दिन) के पुन: संचालन के लिए राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने रेलमंत्री पीयूष गोयल एवं सुनीत शर्मा चेयरमैन-सीईओ रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा है। सांसद ने कहा इन ट्रेनों के संचालन नहीं होने से ऊर्जांचल के रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भोपाल एवं नई दिल्ली यात्रा के लिए एक मात्र यही ट्रेन है। ट्रेन बंद होने से यात्रियों को रीवां, वाराणसी व मीरजापुर स्टेशनों पर जाना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में भारत सरकार के उपक्रम एनटीपीसी, नार्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद, हिडाल्को, रिलायंस, एस्सार, लैंको पावर आदि दर्जनों प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को रेल यात्रा इन्हीं ट्रेनों से करनी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी