बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा मन

राब‌र्ट्सगंज स्थित डीपीएस स्कूल का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 09:38 PM (IST) Updated:Tue, 24 Dec 2019 06:10 AM (IST)
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा मन
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा मन

जासं, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज स्थित डीपीएस स्कूल का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे बच्चों ने बूम-बूम, मदारी-मदारी तथा एकतारा डांस को करते हुए धूम मचाया। वार्षिकोत्सव में छात्रों की विविधतापूर्ण बेहतरीन प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। स्कूल के छात्रों ने मिलकर तेरी मिट्टी कहानी का मंचन किया। जिसमें दर्शाया गया कि किस प्रकार देश के वीर सैनिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। जिसे देखते ही लोगों की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम की प्रस्तुति को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करने मौजूद लोगों ने सराहा। बच्चों के कार्यक्रम से पूरा परिसर तालियों की गूंज उठा। प्रबंधक संतोष वर्मा व प्रधानाचार्य शालिनी श्रीवास्तव ने आये हुए अतिथियों का अभिवादन किया।

chat bot
आपका साथी