गमगीन माहौल में निकाला चेहल्लूम का जुलूस

चेहल्लुम का जुलूस नगर में रविवार को गमगीन माहौल में निकाला गया। राब‌र्ट्सगंज नगर में बच्चों ने भी छोटी छोटी तलवारें लेकर उत्साहित हो या हुसैन या हुसैन के नारे लगा लगाए। जुलूस में नगर के सभी वर्ग के लोग मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 07:17 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 07:17 PM (IST)
गमगीन माहौल में निकाला चेहल्लूम का जुलूस
गमगीन माहौल में निकाला चेहल्लूम का जुलूस

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : चेहल्लूम का जुलूस नगर में रविवार को गमगीन माहौल में निकाला गया। राब‌र्ट्सगंज नगर में बच्चों ने भी छोटी छोटी तलवारें लेकर उत्साहित हो या हुसैन, या हुसैन के नारे लगा लगाए। जुलूस में नगर के सभी वर्ग के लोग मौजूद थे।

जुलूस में सबसे पहले ताजिया रिजवी कटरा से उठकर हिराबाबा व दीपनगर व कबिलाटोला की ताजियों का मिलान टैक्सी स्टैंड के पास कराया गया। इसके आगे सबस्टेशन के पास कुछ देर जुलूस रूका। सभी ताजिया विद्युत उपकेंद्र से होते हुए मेन चौक पर पहुंची। मेन चौक पर क्या बूढ़े क्या जवान सबने मातम कर या हुसैन या हुसैन की सदाएं बुलंद की। ताजियादार एसोसिएशन सुन्नत वल जमात के सदर रोशन खान ने कहा कि चेहल्लूम हर साल की तरह इस साल भी परम्परागत तरीके से मना रहे हैं। कहीं कोई असुविधा नहीं हुई। इसमें मुनीर खां वारसी, अशरफ अली, हाजी मुस्तफा अंसारी, एमए सिद्दीकी आदि मौजूद थे।

दुद्धी : तहसील मुख्यालय पर मोहर्रम के 40वां पर चेहल्लूम का जुलूस रविवार की शाम को निकला। नगर एवं आसपास के गांवों से आये विभिन्न अखाड़ों के कलाबाजों ने मुख्य चौक पर युद्धकलाओं का प्रदर्शन किया। सुरक्षा के मद्देनजर नगर की यातायात व्यवस्था परिवर्तित कर दिया गया था। सभी चौकों के सदर के अलावा केन्द्रीय अखाड़ा के सदर राफे खां समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

घोरावल : मुक्खा मोड़ पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मीरजापुर के जसोवर, मड़िहान के भावा,चुनार के कूबा के साथ घोरावल के कलाकारों ने करतब दिखाए। इस मौके पर बरकत अली, मुहम्मद नईम, हनीफ, सादिक रजा आदि थे।

chat bot
आपका साथी