सोबाए चुनाव में 12 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता सोनभद्र सोनभद्र बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी चुनाव की सरगर्मी हर दिन तेज होती जा रही है। विभिन्न पदों पर ताल ठोकने वाले उम्मीदवारों द्वारा बुधवार को दूसरे दिन भी नामांकन पत्र खरीदा व जमा किया। नामांकन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में भी जुट गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:05 AM (IST)
सोबाए चुनाव में 12 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
सोबाए चुनाव में 12 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : सोनभद्र बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी चुनाव की सरगर्मी हर दिन तेज होती जा रही है। विभिन्न पदों पर ताल ठोंकने वाले उम्मीदवारों द्वारा बुधवार को दूसरे दिन भी नामांकन पत्र खरीदा व जमा किया। नामांकन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में भी जुट गए हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद कुमार चौबे ने बताया कि बुधवार को उपाध्यक्ष दस वर्ष से ऊपर में आशुतोष कुमार पांडेय व महाराज तिवारी ने नामांकन पत्र जमा किया। दस वर्ष से नीचे उपाध्यक्ष पद के लिए उमेश चंद्र शुक्ला ने नामांकन पत्र जमा किया। महामंत्री पद के लिए शिवराज सिंह व संतोष कुमार मिश्र ने भी नामांकन पत्र जमा किया। संयुक्त मंत्री प्रकाशन के लिए सुनील कुमार सिंह व कार्यकरिणी वरिष्ठ के लिए पवन कुमार सिंह एवं सेराज अख्तर ने नामांकन पत्र जमा किया। कार्यकरिणी कनिष्क के लिए सत्यनारायण गुप्ता, सूर्यकांत त्रिपाठी, दीपक कुमार केशरी व संतोष कुमार सिंह ने नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन पत्र खरीदने वालों में अध्यक्ष पद के लिए ओम प्रकाश राय, उपाध्यक्ष दस वर्ष से ऊपर में आशुतोष कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष दस वर्ष से नीचे में उमेश चन्द्र शुक्ला व पवन कुमार, महामंत्री पद के लिए धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी व शिवराज सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए शिव जी राय, संयुक्त मंत्री प्रकाशन के लिए सुनील कुमार सिंह, कार्यकरिणी वरिष्ठ के लिए सेराज अख्तर खान, सुशील कुमार पांडेय, कार्यकारिणी कनिष्क के लिए सूर्यकांत त्रिपाठी, दीपक कुमार केशरी व विवेक कुमार पांडेय ने नामांकन पत्र खरीदा।

chat bot
आपका साथी