चोपन-चुनार दोहरीकरण के लिए बजट की मांग

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के सदस्य एसके गौतम ने बुधवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव सदस्य इंजीनियरिग रेलवे बोर्ड विश्वेश चौबे से भेंट की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:05 AM (IST)
चोपन-चुनार दोहरीकरण के लिए बजट की मांग
चोपन-चुनार दोहरीकरण के लिए बजट की मांग

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के सदस्य एसके गौतम ने बुधवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव, सदस्य इंजीनियरिग रेलवे बोर्ड विश्वेश चौबे से मुलाकात की। उन्होंने सांसद रामशकल एवं पकौड़ी लाल कोल को पत्र सौंपकर विभिन्न मांगो की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।

कहा कि आगामी रेल बजट में राब‌र्ट्सगंज-मुगलसराय वाया मधुपुर-सुकृत-अहरौरा 70 किमी नई रेल लाइन तथा चोपन-चुनार 103 किमी रेल लाइन दोहरीकरण के लिए बजट उपलब्ध कराया जाए। श्री गौतम ने कहा कि इस रेल लाइन के बिछाए जाने से देश की ऊर्जाधानी के रूप में पहचान रखने वाले सिगरौली व शक्तिनगर का सीधा जुड़ाव मुगलसराय व वाराणसी से हो जाएगा। लाइन के जुड़ जाने से मुंबई व भारत के महानगरों की दूरी 150 से 200 किमी. तक कम हो जाएगी। इस नई रेल लाइन के बनने से सोनभद्र के आदिवासी बाहुल्य एवं चंदौली, वाराणसी जिले के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा। चोपन-चुनार दोहरीकरण होने से चोपन से नई दिल्ली, धनबाद, हावड़ा सभी दोहरीलाइन से जुड़ जाएंगे। श्री गौतम ने रेलवे स्टेशन सिगरौली एवं शक्तिनगर के विकास एवं उच्चीकरण का कार्य शीघ्र कराए जाने, सिगरौली रेलवे स्टेशन पर वाशिग लाइन, एसी मरम्मत सुविधा तथा यात्री विश्राम गृह का उच्चीकरण एवं सिगरौली से निजामुद्दीन एवं भोपाल तक चलने वाली ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाये जाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी