बीएमएस ने समस्याओं को लेकर प्रबंधन को दिया पत्र

भारतीय कोयला खदान संघ सिगरौली (बीएमएस) ने एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में ठेका श्रमिकों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने की नोटिस प्रबंधन को दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 05:05 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 05:05 PM (IST)
बीएमएस ने समस्याओं को लेकर प्रबंधन को दिया पत्र
बीएमएस ने समस्याओं को लेकर प्रबंधन को दिया पत्र

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : भारतीय कोयला खदान संघ सिगरौली (बीएमएस) ने एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में ठेका श्रमिकों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने की नोटिस प्रबंधन को दिया गया। संगठन ने प्रबंधन को आगाह किया है कि ठेका श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो बीएमएस सभी परियोजनाओं में समाधान नहीं होने तक आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष एवं कोर ग्रुप के सदस्य मुन्नीलाल यादव ने दी गई नोटिस के संदर्भ में कहा कि जेबीसीसीआइ के अनुसार हाईपावर कमेटी द्वारा तय वेतन, संडे का दोगुना भुगतान एवं सीएल, ईएल व एसएल मजदूरों को दिया जाना चाहिए। निजी कंपनियों में बढ़े हुए वेतन का एरियर भुगतान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों की समस्याओं को लेकर एसईसीएल के जमुना कोटवा में हाईपावर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने में हो रही हीलाहवाली को लेकर 20 एवं 21 जून को आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। बीकेकेएसएस के महामंत्री पीके सिंह ने कहा कि परियोजनाओं में संगठन ने आंदोलन के लिए प्रबंधन को पत्रक सौंप जल्द ही समस्याओं का समाधान कराने का सुझाव दिया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी