गुणवत्तापूर्ण कोयले की आपूर्ति में रहें सजग

एनसीएल में शुक्रवार को कंपनी मुख्यालय में गुणवत्ता जागरुकता पखवाड़े का शुभारंभ ध्वजारोहण कर किया गया। जिसमें गुणवत्ता सिद्धांतों का पालन करने पर जोर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 09:53 PM (IST)
गुणवत्तापूर्ण कोयले की आपूर्ति में रहें सजग
गुणवत्तापूर्ण कोयले की आपूर्ति में रहें सजग

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल में शुक्रवार को कंपनी मुख्यालय में गुणवत्ता जागरुकता पखवाड़े का शुभारंभ ध्वजारोहण कर किया गया। इसमें गुणवत्ता सिद्धांतों का पालन करने पर जोर दिया गया।

मुख्य अतिथि सीएमडी पीके सिन्हा ने कहा कि ग्राहकों को गुणवत्ता पूर्ण कोयले की भरपूर आपूर्ति के लिए एनसीएल पूरी तरह से सजग, सतर्क एवं कटिबद्ध है। उन्होंने गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मानक का पूर्णत: पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि एनसीएल गुणवत्तापूर्ण कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी हर इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास कर रही है। कंपनी पर्यावरण के अनुकूल पद्धति से कोयला उत्पादन करने वाले चार और सरफेस माइनर खरीदने जा रही है। विशिष्ट अतिथि निदेशक गुणाधर पांडेय ने कहा कि ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण कोयला आपूर्ति कर उन्हें संतुष्ट रखना है। महाप्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण वीके अग्रवाल ने कर्मियों को गुणवत्ता सिद्धांत की शपथ दिलाई। चार अक्टूबर तक चलने वाले गुणवत्ता जागरुकता पखवाड़े के दौरान मुख्यालय एवं कोयला क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कोयला ग्राहकों के साथ चर्चा के लिए कोल कंज्यूमर मीट आयोजित की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी