सैनिटरी नैपकिन स्वचालित मशीन की दी जानकारी

लायंस क्लब ओबरा गौरव द्वारा ओबरा इंटर कॉलेज को निश्शुल्क सैनिटेरी नैपकिन स्वचालित मशीन भेंट किया गया ।क्लब के अध्यक्ष अमित सेठ की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य डॉ एसके मिश्र को मशीन सुपुर्द की गयी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 05:31 PM (IST)
सैनिटरी नैपकिन स्वचालित मशीन की दी जानकारी
सैनिटरी नैपकिन स्वचालित मशीन की दी जानकारी

जासं, ओबरा (सोनभद) : लायंस क्लब ओबरा गौरव द्वारा ओबरा इंटर कॉलेज को निश्शुल्क सैनिटरी नैपकिन स्वचालित मशीन भेंट किया गया। अध्यक्ष अमित सेठ की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य डा. एसके मिश्र को मशीन दी की गयी। लायंस क्लब के सह मंडल सचिव विशाल गुप्ता ने विद्यालय के बच्चियों को सम्बोधित करते हुए माहवारी के दौरान आने वाली दिक्कतों, भ्रांतियों व सावधानियों की जानकारी दी। कहा कि आज के आधुनिक दौर में भी मात्र 20 फीसद महिलायें सैनिटरी नैपकिन का उपयोग करती हैं। शेष महिलायें आज भी पुराने पारम्परिक तरीको का उपयोग कर संक्रमण का शिकार हो रही हैं। क्लब पदाधिकारी ब्रिजेश तिवारी, विमल प्रताप चौकसे, दीपिका गुप्ता व आदित्य जायसवाल ने संयुक्त रूप से मशीन भेंट की। इसमें जेसी विमल सिंह, शिक्षिका अनामिका चटर्जी, संजय गिरी, विजय कुमार समेत सुनीता बर्मन, नूतन चौकसे, सोनिया सेठ, किरण सिंह, शिबा सूद, ममता बंसल, सोनम राय, मृदुला जायसवाल, शशि कृष्णा जायसवाल समेत सैकड़ों छात्रायें थीं।  

chat bot
आपका साथी