जेई संगठन का ध्यानाकर्षण आंदोलन जारी

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा केंद्रीय काय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 04:23 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 04:23 PM (IST)
जेई संगठन का ध्यानाकर्षण आंदोलन जारी
जेई संगठन का ध्यानाकर्षण आंदोलन जारी

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशन मे संवर्ग की ज्वलंत मांगों को लेकर ध्यानाकर्षण आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन करते हुए संगठन से संबंध विद्युत कर्मियों ने नारेबाजी की। जेई संगठन के अध्यक्ष हरिशंकर चौधरी ने कहा कि नान फंक्शनल ग्रेड-पे रूपया 4800 को विलोपित कर अवर अभियंता का प्रथम एसीपी रुपया 5400 की ग्रेड-पे लागू किया जाए। सचिव सत्यम यादव ने कहा कि विषम परिस्थिति में भी कार्य करते हुए संगठन अपनी समस्याओं का निराकरण के लिए प्रयास करता रहा। लेकिन मांगों के निराकरण पर ऊर्जा प्रबंधन द्वारा बनी सहमतियों पर वादाखिलाफी की जा रही है। नित्यानंद सिंह ने कहा कि सरकार व प्रबंधन एक साजिश के तहत मिल रही सुविधाओं में कटौती कर रही है। प्रबंधन की मंशा साफ नहीं है। मांगों का निराकरण ससमय नहीं होता है तो संगठन आर-पार की लड़ाई के लिए कटिबद्ध हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि सात सितंबर से जारी आंदोलन के अंत तक सभी अभियंता नियमानुसार कार्य (वर्क टू रूल) करेंगे। इस मौके पर सुरेश सिंह, सचिन कन्नौजिया, मनोज पाल, गिरिजेश सिंह, मंगलेश सिंह, संजय प्रकाश श्रीवास्तव, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी