मच्छरोधी दवा का किया छिड़काव

युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल के जिलामंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने घोरावल ब्लाक के सरौली ग्राम पंचायत में शनिवार को मच्छरोधी दवा का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 05:35 PM (IST)
मच्छरोधी दवा का किया छिड़काव
मच्छरोधी दवा का किया छिड़काव

जासं, घोरावल : युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल के जिलामंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने घोरावल ब्लाक के सरौली ग्राम पंचायत में शनिवार को मच्छरोधी दवा का छिड़काव कराया। उन्होंने कहा कि बरसात होने के कारण जल जमाव की समस्या से मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है। जिससे मलेरिया व टायफाइड जैसी बीमारी होती है। घोरावल ब्लाक सचिव बिरजू पटेल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बरसात प्रारंभ होने तक डीडीटी का छिड़काव कर देना चाहिए। इस मौके पर न्याय पंचायत सिरसिया ठकुराई के अध्यक्ष अजित पटेल, चन्दन पटेल, राहुल दीक्षित, रमेश बनवासी, पुनवासी भारती आदि रहे।

chat bot
आपका साथी