एडीएम व एएसपी ने लिया तैयारी का जायजा

सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ चपकी में 29 नवम्बर को राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। शासन-प्रशासन अलर्ट है। सोमवार को अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अभय नाथ त्रिपाठी सेवाकुंज आश्रम पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 09:26 PM (IST)
एडीएम व एएसपी ने लिया तैयारी का जायजा
एडीएम व एएसपी ने लिया तैयारी का जायजा

जागरण संवाददाता, बभनी (सोनभद्र): सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ चपकी में 29 नवम्बर को राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। शासन-प्रशासन अलर्ट है। सोमवार को अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अभय नाथ त्रिपाठी, सेवाकुंज आश्रम पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

एडीएम श्री सिंह ने आश्रम के सह संगठन मंत्री आनंदजी से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी लिए। जानकारी लेने के बाद एडीएम तथा एएसपी ने सभास्थल, हेलीपैड, भोजनालय, रूट चार्ट, पार्किंग स्थल तथा सेफ हाउस को भी देखा। इसके लिए अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड उदय नारायण तथा अवर अभियंता सुखदेव प्रसाद को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। बता दें कि यहां इंटर मीडिएट कालेज तथा छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही शिक्षक आवास, भोजनालय, छात्रावास, अतिथिगृह का शिलान्यास भी करेंगे। इसमें एसडीएम मुख्यालय जैनेन्द्र सिंह, एसडीएम दुद्धी सुशील कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय कुमार वर्मा, चिकित्साधिकारी डा. वरुणानिधि, केंद्र प्रमुख कृष्णगोपाल, जिला प्रचारक ओम प्रकाश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी