लिक फेल होने से परेशान हैं खाताधारक

होली के बाद बैंक खुला लेकिन लिक नहीं होने से खाता धारक परेशान हैं। बता दें कि क्षेत्र में एकलौता इलाहाबाद बैंक की शाखा है वावजूद इस बैंक में दिन समस्या बनी रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 06:40 PM (IST)
लिक फेल होने से परेशान हैं खाताधारक
लिक फेल होने से परेशान हैं खाताधारक

जासं, कोन (सोनभद्र) : होली के बाद बैंक खुला लेकिन लिक फेल होने से खाता धारक परेशान हैं। क्षेत्र में मात्र इलाहाबाद बैंक की शाखा है। बावजूद इसके बैंक में हर दिन समस्या बनी रहती है। इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहे है। होली में बंद बैंक चार दिन बाद सोमवार को खुला लेकिन लिक न होने से कितने खाताधारक मायूस होकर लौट गए। कुछ लोग बैंक में ही बैठे रहे। दोपहर बाद लिक आया तो कुछ ग्राहकों का लेन-देन हुआ लेकिन जो ग्राहक सोमवार को लौट गए थे मंगलवार को उनका कार्य हो जाएगा लेकिन नहीं हुआ। मंगलवार को भी लिक फेल होने की समस्या बनी रही। इकलौता बैंक होने से जहां व्यापारी परेशान रहते हैं वहीं आचार संहिता लगने के बाद बैंक में लेन-देन अधिक होने से लोगों को किसी जरूरत पर बाहर कमा रहे घर के सदस्य जब पैसा भेजते हैं और बैंक से पैसा नहीं निकल पाता तो लोग ठगे महसूस करते हैं। ग्रामीणों ने इलाहाबाद बैंक की समस्या को ठीक कराते हुए कोन में एक दूसरे बैंक की शाखा खोलने की मांग की है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक हरीश ने बताया कि मुंबई ऑफिस से गड़बड़ी है। शिकायत मेल कई बार किया जा चुका है। जल्द ही सही हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी