अब गेहूं क्रय में भी रोड़ा

By Edited By: Publish:Wed, 02 May 2012 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2012 08:39 PM (IST)
अब गेहूं क्रय में भी रोड़ा

सोनभद्र : क्रय केन्द्रों पर किसानों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। गेहूं खरीद शुरु होते ही किसान अपनी उपज को टै्रक्टरों पर लादकर क्रय केन्द्र पर पहुंचने लगे हैं। खरीद केन्द्रों पर खरीद की स्थिति चिंताजनक ही रही। इससे किसानों को चिंता सताने लगी है कि कहीं धान खरीद की तरह ही गेहूं खरीद के लिए भी परेशान न होना पडे़। किसानों को धान की तरह गेहूं क्रय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। धान क्रय के बाद अब गेहूं क्रय में भी तमाम तरह के रोड़ा अटकाया जा रहा है। इससे किसानों की परेशानी और भी बढ़ गयी है।

कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रमेश देव पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने नगर स्थित हाट शाखा का जायजा लिया। श्री पांडेय ने बताया कि 32 टै्रक्टर सहित किसान अपना गेहूं क्रय करने के लिए कई दिन से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने किसानों के साथ डिप्टी आरएमओ से मिलकर स्थिति से अवगत कराया। बताया कि अब तक राब‌र्ट्सगंज केन्द्र पर मात्र 360 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। एमआई ने बताया कि गेहूं की क्वालिटी अधिकांश खराब है। इस डिप्टी आरएमओ ने क्रय केन्द्र पर खडे़ टै्रक्टरों को देखा। इसमें एकाध टै्रक्टर छोड़ सभी गेहूं क्वालिटी के थे। डिप्टी आरएमओ के विशेष हस्तक्षेप से खरीद शुरु हुई। जिलाध्यक्ष ने प्रत्येक क्रय केन्द्र पर प्रतिदिन 300 कुंतल गेहूं क्रय करने की मांग की। उन्होंने अपर जिलाधिकारी व प्रभारी जिलाधिकारी से भी प्रत्येक क्रय केन्द्रों पर 300 कुंतल गेहूं प्रतिदिन क्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की। इस मौके पर राजनारायण, मिश्रीलाल, लवकुश प्रसाद केशरी, ओंकारनाथ, कन्हैया पांडेय, जितेन्द्र दूबे आदि मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी