पुलिस बोली दुआएं तो लेते जा

By Edited By: Publish:Wed, 04 Jan 2012 07:36 PM (IST) Updated:Wed, 04 Jan 2012 07:56 PM (IST)
पुलिस बोली दुआएं तो लेते जा

सोनभद्र/शिवद्वार : जिले में बेतरतीब तहबाजारी वसूली थमने का नाम ही नहीं ले रही है। लाठी पटक कर तय सीमा से बाहर वसूली करने वालों को पुलिस दुआएं दे रही है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने पकड़े गए वसूली कर्ता को बचाने का प्रयास करते हुए मामूली धारा में चालान किया तो एसडीएम ने उसको जमानत ही नहीं दी और अवैध वसूलीकर्ता को जेल की हवा खानी पड़ी।

राब‌र्ट्सगंज नगर में तहबाजारी वसूली की शिकायत आम है। बढ़ौली चौराहे के पास मंडी समिति के सामने अवैध रूप से वसूली व कई चालकों की पिटाई का खुलासा होने के बावजूद पुलिस प्रशासन उसे रोक नहीं सका। जिला मुख्यालय ही नहीं जनपद के अन्य स्थानों पर भी तहबाजारी वसूली के नाम पर गुंडई का मामला सामने आ चुका है। घोरावल थाना क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा। उपजिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह ने नगर पंचायत क्षेत्र में तय स्थल की बजाए खुटहा गांव के पास राब‌र्ट्सगंज-घोरावल मार्ग पर जबरिया वाहन से वसूली कर रहे मुड़िलाडीह गांव निवासी शिवाकांत पाठक को मंगलवार को दबोच लिया था। उसे बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस पहले तो कार्रवाई करने से कतराती रही। लेकिन मामला एसडीएम से जुड़ा होने की वजह से बुधवार को शिवाकांत का मामूली धारा 151 में चालान कर दिया। पुलिस को आभास था कि एसडीएम न्यायालय से उसे जमानत मिल जाएगी। लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा। एसडीएम ने खुद उसे गुंडई करते पकड़ा था। इसलिए वह मामले को गंभीरता से लिए और उसकी जमानत अर्जी निरस्त कर दी और उसे मीरजापुर जेल भेज दिया गया। एसडीएम के इस तल्ख रूख से वसूलकर्ताओं की नींद उड़ गई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी