6.10 क्विंटल गांजा बरामद, चार आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सोनभद्र उड़ीसा से प्रयागराज ले जाए जा रहे गांजे की खेप को चोपन पुलिस।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 10:40 AM (IST)
6.10 क्विंटल गांजा बरामद, चार आरोपित गिरफ्तार
6.10 क्विंटल गांजा बरामद, चार आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : उड़ीसा से प्रयागराज ले जाए जा रहे गांजे की खेप को चोपन पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को तेलगुड़वा मोड़ के पास से पकड़ लिया। दस चक्का ट्रक में लादकर ले जाए जा रहे कुल छह क्विटल 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। उसी ट्रक के साथ चल रही जाइलो भी बरामद हुई। मौके से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एनटीपीएस एक्ट में चालान कर दिया।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मामले का पर्दाफाश किया। बताया कि सूचना मिली कि अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह के कुछ लोग एक ट्रक में भरकर उड़ीसा से प्रयागराज गांजे की खेप ले जा रहे हैं। पुलिस की टीम तेलगुड़वा मोड़ के पास पहुंचकर जांच कर रही थी, उसी समय एक ट्रक आई। आशंका होने पर उसे रोका गया तो पीछे आ रही जाइलों से दो लोग उतरे। वे उसे छुड़ाने की कोशिश किए। उन्हें भी पकड़ लिया गया। ट्रक में सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो उसी में छिपाकर रखे गए गांजे के बारे में जानकारी हुई। उसमें कुल 125 पैकेट गांजा रखा था। उसका वजन किया गया तो कुल छह क्विंटल 10 किलो था। गिरफ्तार अबरार निवासी गोबई थाना हंडिया, दिनेश कुमार निवासी पकलौर भीटी, हंडिया, राधेश्याम यादव निवासी बनकट बरौत थाना हंडिया जिला प्रयागराज व अर्जुन सिंह निवासी पिडरा वाराणसी थाना फूलपुर वाराणसी का चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में चोपन थाने के प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी, थानाध्यक्ष चोपन प्रदीप कुमार सिंह, सर्विलांस सेल की उप निरीक्षक सरोजमा सिंह, एसओजी के उप निरीक्षक अमित त्रिपाठी आदि शामिल रहे। एसपी ने टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी ओपी सिंह व सीओ राजकुमार त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी