एटीएम कार्ड बदलकर दो बार में निकाल लिये 50 हजार

जागरण संवाददाता सुकृत (सोनभद्र) एटीएम कार्ड बदलकर दूसरे के खाते से रुपये उड़ाने के माम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 05:51 PM (IST)
एटीएम कार्ड बदलकर दो बार में निकाल लिये 50 हजार
एटीएम कार्ड बदलकर दो बार में निकाल लिये 50 हजार

जागरण संवाददाता, सुकृत (सोनभद्र) : एटीएम कार्ड बदलकर दूसरे के खाते से रुपये उड़ाने के मामले में रोक नहीं लग पा रही है। अबकी सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के कुतुलुपुर गांव निवासी जालसाजी का शिकार हुआ है। उससे गलती सिर्फ इतनी हुई कि एटीएम से रुपये निकालने के दौरान उसका कार्ड गिर गया। इसी दौरान जालसाज कार्ड बदलने में कामयाब हो गए।

कुतुलुपुर गांव निवासी आनंद चौहान एक सितंबर को सुकृत स्थित एक बैंक के एटीएम पर पहुंचा। एटीएम कक्ष में प्रवेश करने के दौरान दो अन्य युवक भी अंदर आ गए। आनंद ने पांच सौ रुपये एटीएम से निकाला। एटीएम से रुपये खिचते समय उसका कार्ड जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान बगल में खड़े दो युवकों ने भी अपना कार्ड जमीन पर गिरा दिया और इसी दौरान आनंद के एटीएम कार्ड को बदलने में कामयाब हो गए। इधर आनंद एटीएम व पांच सौ रुपये लेकर घर चला आया। उसे इस बात की तनिक भी भनक नहीं हुई कि उसका एटीएम कार्ड बदल गया है। कार्ड बदलने वाले दिन ही शाम पांच बजे के आसपास उसके मोबाइल पर रुपये निकलने का संदेश आया। पहले निकाले गए पांच सौ रुपये का संदेश आने की बात सोचकर आनंद ने ध्यान ही नहीं दिया। एक दिसंबर को रात 12 बजे के बाद पुन: संदेश आया तो उसने देखा। उसके होश ही उड़ गए। उसके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिया गया था। वह दो सितंबर को बैंक शाखा पहुंचा और मामले की जांच कराई तो पता चला कि एक सितंबर की शाम पांच बजे राब‌र्ट्सगंज के एटीएम व रात 12 बजे के बाद रेणुकूट के एटीएम से कुल 50 हजार रुपये निकाला गया है। आनंद की तहरीर पर सुकृत पुलिस उन एटीएम का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही, जहां से रुपये निकाला गया है।

chat bot
आपका साथी