खुली बैठक के बिना निरस्त कर दिया अंत्योदय कार्ड

खुली बैठक किये बिना ही उनका अंत्योदय कार्ड निरस्त करने का आरोप लगाते हुए चोपन ब्लाक के बागेसोती गांव के नागरिकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान अविलंब उनका राशन कार्ड बनवाये जाने की मांग करते हुए डीएम के नाम पत्रक भी सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 10:25 PM (IST)
खुली बैठक के बिना निरस्त कर दिया अंत्योदय कार्ड
खुली बैठक के बिना निरस्त कर दिया अंत्योदय कार्ड

जासं, सोनभद्र: खुली बैठक किये बिना ही अंत्योदय कार्ड निरस्त करने का आरोप लगाते हुए चोपन ब्लाक के बागेसोती गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान अविलंब उनका राशन कार्ड बनवाये जाने की मांग करते हुए डीएम के नाम पत्रक भी सौंपा। गांव के नारायण उरांव, शिव कुमार उरांव, मुन्नीलाल, संजय चेरो, विजय खरवार, बैजनाथ पनिका, देवंती, बिफनी, राजवंती आदि ने बताया कि वे आदिवासी हैं तथा अंत्योदय कार्ड के पात्र हैं। उन्हें अंत्योदय के तहत खाद्यान्न भी दिया जाता रहा है। उनके गांव की महिला प्रधान अपने पति के साथ सीमावर्ती छत्तीसगढ़ में रहती हैं। उनकी अनुपस्थिति में उनके जेठ कार्यों का निर्वहन करते हैं। इसी बीच खुली बैठक कराये बिना ही उनके राशन कार्डों को जिला पूर्ति कार्यालय भेज दिया गया। इस संबंध में पूछने पर सचिव द्वारा भी माकूल जवाब नहीं दिया जा रहा है। मौके पर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी व कोन भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रभाष पांडेय ने सीडीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस संबंध में तत्काल आवश्यक कदम उठाये जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी