एनीमिया निवारण शिविर में 450 का इलाज

एनसीएल के केंद्रीय अस्पताल ¨सगरौली की मेडिकल टीम ने एनसीएल के मुख्य चिकित्सा सेवाएं (सीएमएस) डा. उमाशंकर के निर्देशन में बिरकुनिया गांव के पंचायत भवन में एनीमिया (रक्त अल्पता) निवारक शिविर लगाकर बिरकुनिया और आस-पास के गांवों के ग्रामीणों की एनीमिया जांच कर आवश्यकतानुसार फ्री दवाइयां बांटी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 04:59 PM (IST)
एनीमिया निवारण शिविर में 450 का इलाज
एनीमिया निवारण शिविर में 450 का इलाज

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल के केंद्रीय अस्पताल ¨सगरौली की मेडिकल टीम ने एनसीएल के मुख्य चिकित्सा सेवाएं (सीएमएस) डा. उमाशंकर के निर्देशन में बिरकुनिया गांव के पंचायत भवन में एनीमिया (रक्त अल्पता) निवारक शिविर लगाकर बिरकुनिया और आस-पास के गांवों के ग्रामीणों की एनीमिया जांच कर आवश्यकतानुसार फ्री दवाइयां बांटी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी व प्रभारी डा. मीनाक्षी राणा, उपचिकित्सा अधिकारी डा. बीके गुप्ता, डा. कल्पना गुप्ता, वरीय चिकित्सा अधिकारी डा. नेहा एवं डा.संतोष तिवारी की मेडिकल टीम ने शिविर में आये 450 ग्रामीणों की एनीमिया सहित अन्य बीमारियों की नि:शुल्क जांच की। जांच के दौरान ग्रामीण मधुमेह (सुगर), एनीमिया, हाइपर टेंशन, त्वचा रोग जैसे रोगों से ग्रसित पाये गये। जांच के बाद ग्रामीणों को उनकी जरूरत के अनुसार फ्री दवाइयां दी गईं। इसके साथ ही कुपोषित बच्चों, गर्भवती एवं स्तनपान करने वाली महिलाओं और वृद्ध महिला-पुरुषों को प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन आदि दवाइयां दी गईं। शिविर में आये कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उन्हें अपने घर के आस-पास स्वच्छता रखने के प्रति प्रेरित किया गया, साथ ही महिलाओं को स्वस्थ आहार के सेवन संबंधी जानकारियां भी दी गई।

chat bot
आपका साथी