सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 3519 अनुपस्थित

माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शनिवार को पहली पाली में हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान व इंटरमीडिएट के गणित विषय की परीक्षा हुई। इसमें कुल 3522 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा के कारण सचल दल ने विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 06:22 PM (IST)
सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 3519 अनुपस्थित
सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 3519 अनुपस्थित

जासं, सोनभद्र : माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शनिवार को पहली पाली में हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान व इंटरमीडिएट के गणित विषय की परीक्षा हुई। इसमें कुल 3522 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा के कारण सचल दल ने विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत 29060 में से 25541 ने इम्तिहान दिया। 3519 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह गणित विषय में पंजीकृत 228 में से तीन ने परीक्षा छोड़ी। इसके पहले शुक्रवार की दूसरी पाली में हुई इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत 6040 में से 290 अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी