एटीएम बदलकर निकाल लिए 30 हजार

म्योरपुर स्थित एक बैंक में एटीएम के पास मंडराने वाले जालसाज एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर पंचायत मित्र के खाते से 30 हजार रुपये उड़ा दिया। बीते मंगलवार को ग्राम पंचायत सुपाचूआ के पंचायत मित्र नंदलाल गौड़ का एटीएम कार्ड बदलकर घटना को अंजाम दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 04:40 PM (IST)
एटीएम बदलकर निकाल लिए 30 हजार
एटीएम बदलकर निकाल लिए 30 हजार

जासं, म्योरपुर (सोनभद्र) : म्योरपुर स्थित एक बैंक में एटीएम के पास मंडराने वाले जालसाज एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर पंचायत मित्र के खाते से 30 हजार रुपये उड़ा दिए। बीते मंगलवार को ग्राम पंचायत सुपाचूआ के पंचायत मित्र नंदलाल गोंड़ का एटीएम कार्ड बदलकर घटना को अंजाम दिया है। मोबाइल पर खाते से रुपये निकासी का संदेश आने पर पंचायत मित्र ने तत्काल अपने खाते को लॉक करा दिया है। पंचायत मित्र पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। उसने बताया कि म्योरपुर में स्थित यूको बैंक का एटीएम है। मंगलवार को वे इसी एटीएम से रुपये निकालने गए थे। एटीएम के पास रुपये निकालने पहुंचे तब वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें हाथ धोने के लिए कहा। इस दौरान एटीएम कार्ड उसके हाथ से लेकर एटीएम कार्ड बदल दिया। दूसरा एटीएम कार्ड से रुपये निकालने का प्रयास किया तो नहीं निकला। कुछ घंटों के बाद नंदलाल के मोबाइल पर निकासी का दो तीन संदेश आया। जिसमें 30 हजार रुपये निकासी कर ली गई। म्योरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी