55792 के सापेक्ष 29875 गर्भवती महिलाओं का हुआ पंजीकरण

- एक से 31 मई तक स्वास्थ्य विभाग जनपद में चला रहा अभियान - गर्भवती व धात्री महिलाओं की सूची बनाने का चल रहा कार्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 09:20 PM (IST)
55792 के सापेक्ष 29875 गर्भवती महिलाओं का हुआ पंजीकरण
55792 के सापेक्ष 29875 गर्भवती महिलाओं का हुआ पंजीकरण

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक से 31 मई तक एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान चलाया जा रहा है। 25 मई तक जनपद के विकास खंड घोरावल में 5546, चोपन में 5517, दुद्धी में 3197, म्योरपुर मे 5969, करमा (केकराही) में 4793, चतरा में 1546, नगवां में 2017 व बभनी में 1290 गर्भवती महिलाओं को दवा वितरण के साथ ही उन्हें सुरक्षित मातृत्व को लेकर जागरूक किया गया। जिले में 55792 का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष 29,875 गर्भवती महिलाओं को दवा वितरण के साथ ही सुरक्षित मातृत्व को लेकर जागरूक किया गया है। अब तक कुल 54 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरएस ठाकुर ने बताया कि शासन से मिले दिशा निर्देश के तहत जनपद में अभियान 31 मई तक चलाया जाएगा। जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों की ओपीडी, आइपीडी, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक एवं वीएचएसएनडी सत्र के माध्यम से जन जागरुकता एवं आयरन फोलिक एसिड कैल्शियम, एलबेंडाजोल एवं फोलिक एसिड की गोलियों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया अभियान का मकसद प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिला तक आयरन, कैल्शियम एलबेंडाजोल व फोलिक एसिड की गोलियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डा. आरजी यादव ने बताया एएनएम की भूमिका उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली गर्भवती की शीघ्र पहचान और एएनसी के दौरान उनका प्रबंधन सुनिश्चित करना है। आशा की भूमिका गर्भवती तथा धात्री महिलाओं सूची तैयार करना व शीघ्र-अति शीघ्र गर्भवती का प्रथम त्रैमास पंजीकरण कराना होगा।

chat bot
आपका साथी