26,940 वादों का हुआ निस्तारण

जागरण संवाददाता सोनभद्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जिला न्यायालय राजस्व व वाह्य न्यायालयों में लगे राष्ट्रीय लोक अदालत में 26940 वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर 644470 रुपये अर्थदंड लगाया गया। लोक अदालत में मोटर दुर्घटना बैंक से संबंधित स्टांप आपराधिक चकबंदी वैवाहिक व्यवहारिक वादों का निस्तारण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 10:02 PM (IST)
26,940 वादों का हुआ निस्तारण
26,940 वादों का हुआ निस्तारण

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जिला न्यायालय, राजस्व व वाह्य न्यायालयों में लगे राष्ट्रीय लोक अदालत में 26940 वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर 6,44,470 रुपये अर्थदंड लगाया गया। लोक अदालत में मोटर दुर्घटना, बैंक से संबंधित, स्टांप, आपराधिक, चकबंदी, वैवाहिक, व्यवहारिक वादों का निस्तारण किया गया।

जिला जज सुरेंद्र प्रसाद, जिलाधिकारी एस राजलिगम व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी समेत अन्य न्यायिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। जिला न्यायालय में लोक अदालत के दौरान अपने-अपने मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराने के लिए वादकारियों की भीड़ लगी रही। इसमें बैंक प्रिलिटिगेशन वाद के 332, मोटर दुर्घटना वाद के 27, स्टांप वाद के छह, आपराधिक वाद के 1757, अन्य पिलिटिगेशन वाद के 24591, वैवाहिक वाद के 29, राजस्व वाद के 175, विद्युत वाद के 17, अन्य वाद के छह मामलों को निस्तारण किया गया। इसके अलावा प्रतिकर धनराशि 11116223 व सेटलमेंट धनराशि 66898652 तय की गई। जिला जज सुरेंद्र प्रसाद की अदालत में मोटर दुर्घटना के सात, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश तिवारी की अदालत में मोटर दुर्घटना के दो व विद्युत के 17 वादों का निस्तारण हुआ। प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अशोक कुमार की अदालत में वैवाहिक वाद के 27 मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण हुआ। इसके अलावा न्यायाधीश संतोष कुमार गौतम, नेत्रपाल सिंह, सुनील सिंह, रवि प्रकाश साहू, महेंद्र कुमार, सुनील शेखर, प्रशांत मिश्रा, आरएन पांडेय, वाईएस पांडेय की अदालत में मामलों का निस्तारण हुआ।

chat bot
आपका साथी