स्वास्थ्य मेला में 2426 का हुआ इलाज, 69 लोगोंकेबने गोल्डेन कार्ड

जागरण संवाददाता सोनभद्र जनपद के 2

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 10:29 PM (IST)
स्वास्थ्य मेला में 2426 का हुआ इलाज, 69 लोगोंकेबने गोल्डेन कार्ड
स्वास्थ्य मेला में 2426 का हुआ इलाज, 69 लोगोंकेबने गोल्डेन कार्ड

ागरण संवाददाता, सोनभद्र : जनपद के 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व एक अर्बन हेल्थ केयर सेंटर में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। राब‌र्ट्सगंज नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्यसभा सांसद रामसकल, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नेम सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निश्शुल्क दवां दी गई।

जन आरोग्य मेला में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के प्रत्येक नियमों का पालन कराया गया। जानकारी देने के लिए स्टाल भी लगाए गए थें। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड, गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श, संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण परामर्श एवं सेवाएं, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श तथा टीबी, शुगर समेत अन्य रोगों से संबंधित सुविधाएं प्रदान की गईं। रजिस्ट्रेशन एवं डॉक्टरों के टेबल पर भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मी लगाए गए थे। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने स्वास्थ्य मेले में आए मरीजों का हाल जानते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की तहकीकात की। जिले में आयोजित मेला में 2426 लोगों का इलाज एवं दवा वितरण किया गया। 69 लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया। इस मौके पर डा. बीके अग्रवाल, डा. प्रेम नाथ श्रीवास्तव, नसीम, पीके सिंह उपस्थित रहे।

गुरमा : नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन में आयोजित मेला में 65 लोगों का उपचार एवं जांच की गई। 22 लोगों का स्वैब कोरोना जांच के लिए लिया गया। गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। डा. जगदीश पटेल, डा. रेशु सिंह, सुजीत, संतोष, नंदलाल सिंह मौजूद रहे।

विढमगंज : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 34 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 96 रोगियों आए। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डा. सत्येंद्र प्रसाद, डा. आरडी प्रजापति, शिव कुमार सिंह, रंजीत कुमार, सुरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।

डाला : गुरमुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 64 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवा दी गई। यहां कुम्हिया, कैम्हापान, पटिहवा, गौराही, छिकड़ा डांड, परासपानी, गुरमुरा, मालोघाट, अबाड़ी, रानीताली के रोगी पहुंचे। मुख्य चिकित्सक सुनील कुमार ने बताया कि 14 पुरुष व 50 महिलाओं के साथ महिलाओं में 25 गर्भवती महिलाएं शामिल थीं। इस अवसर पर सतेंद्र सिंह, सरोज, हेमलता, प्रितेश, विपिन, बिहारी, रामनिरंजन, किरण, शशिकला आदि रहे।

दुद्धी : अमवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधान ईश्वर प्रसाद निराला ने शुभारंभ किया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरडी यादव ने राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान डा. राजित राम, डा. दिलीप कुमार, डा. शशिकांत, योग शिक्षक योगेश्वर मुनि मौजूद रहे।

घोरावल : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में कार्यक्रमम हुआ। प्रधान श्याम बिहारी सेठ ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सौरभ सिंह, सत्येंद्र सिंह, शीशम सिंह, वीरेंद्र सिंह, चंचला श्रीवास्तव, मधुलता तिवारी, सतीश मिश्रा, वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी