पुलिस से सुपुर्दगी में मिली 24 भैंस चोरी

जागरण संवाददाता गोविदपुर (सोनभद्र) म्योरपुर थाना के रनटोला और किरवानी में सोमवार ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 05:28 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 05:28 PM (IST)
पुलिस से सुपुर्दगी में मिली 24 भैंस चोरी
पुलिस से सुपुर्दगी में मिली 24 भैंस चोरी

जागरण संवाददाता, गोविदपुर (सोनभद्र) : म्योरपुर थाना के रनटोला और किरवानी में सोमवार को बरामद हुई 24 भैंस चोरी हो गई हैं। पुलिस ने भैंस को तीन पशु पालकों को सुपुर्द किया था। शनिवार को आधी रात में भैसों की चोरी से पशु पालकों की नींद उड़ गई है।

पिपरी पुलिस ने सोमवार को बरामद 24 भैसों को रनटोला व किरवानी गांव के संजय व जन्नत अली समेत तीन पशुपालकों की सुपुर्दगी में दी थीं। पशु पालकों की मानें तो पिपरी पुलिस तीन किसानों को भैंस सुपुर्द कर आधार कार्ड की कापी भी ले गई थी। शनिवार को कुछ अंजान लोग तीनों पशु पालकों से मिले और कहे कि पुलिस द्वारा जो भैंस तुम लोगों को दी गई है उसे दे दो। उसके बदले कुछ पैसा ले लो, लेकिन पशु पालकों ने यह कहकर भैंस नहीं दी कि पुलिस जब तक नहीं आएगी हम लोग भैंस किसी को नहीं देंगे। शनिवार की आधी रात उक्त भैंसें रहस्यमय ढंग से गायब हो गईं। भोर में जब पशुपालकों को मामले की जानकारी हुई तो वे खोजबीन में लग गए लेकिन भैसों का पता नहीं चला। चरवाहों ने रनटोला जंगल मे भैसों को हांककर ले जाने की सूचना रविवार को दी, लेकिन जब तक पशुपालक बताए गए जंगल तक पहुंचते चोर फरार हो गए। पशु पालकों को यह चिता सता रही है कि अब पुलिस को क्या जबाब देंगे। मामले को लेकर म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह का कहना है कि पशु पालकों ने ऐसी कोई शिकायत नहीं की है। पिपरी पुलिस द्वारा भैंस सुपुर्द किए जाने का मामला भी मेरे संज्ञान में नहीं है।

chat bot
आपका साथी