सोबाए अध्यक्ष सहित चार पदों के लिए मतदान कल

जागरण संवाददाता सोनभद्र जिले में सर्वाधिक संख्या वाले सोनभद्र बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी चुनाव।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 03:50 PM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 05:38 PM (IST)
सोबाए अध्यक्ष सहित चार पदों के लिए मतदान कल
सोबाए अध्यक्ष सहित चार पदों के लिए मतदान कल

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में सर्वाधिक संख्या वाले सोनभद्र बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है। बार सभागार में 23 दिसंबर की सुबह दस बजे से होने वाले मतदान के लिए ज्यादातर तैयारी कर ली गई है। पोलिग बूथ बनाने की कार्यवाही मंगलवार को की जाएगी। इस बार के चुनाव में कुल चार पदों के लिए 13 प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान होना है।

चुनाव कराने वाली एल्डर कमेटी के पदाधिकारी बताते हैं कि सभी तैयारी कर ली गई है। इस बार के चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री सहित कुल 23 पदों पर मतदान कराया जाना था। चुनावी प्रक्रिया के दौरान ज्यादातर पदों के लिए महज एक-एक नामांकन होने के कारण उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया है, जबकि अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व संयुक्त मंत्री प्रकाशन के पद पर मतदान कराया जाएगा। इन सभी पदों को मिलाकर 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद कुमार चौबे ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए ओम प्रकाश राय, महेंद्र प्रसाद शुक्ल व चंद्र प्रकाश द्विवेदी के पक्ष में मतदान होगा। इसी तरह महामंत्री पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें अंशुमान सिंह, चंद्रपाल शुक्ल, अशोक शुक्ल, मोहम्मद असलम व सत्यदेव पांडेय हैं। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद के लिए सुरेश मिश्रा, शिवजी राय व प्रदीप पांडेय, संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए हरिओम सेठ, दिलीप कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं। कुल 814 अधिवक्ताओं का नाम मतदाता सूची में है। मतदान के एक दिन के बाद यानी 24 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी। उसी दिन परिणाम की घोषणा भी होनी है।

chat bot
आपका साथी