राहत कोष में दिए 20 करोड़ रुपये

एनसीएल ने गुरुवार को सीएसआर के तहत कोविड-19 से निपटने हेतु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 करोड़ की सहायता राशि दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 05:52 PM (IST)
राहत कोष में दिए 
20 करोड़ रुपये
राहत कोष में दिए 20 करोड़ रुपये

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल ने गुरुवार को सीएसआर के तहत कोविड-19 से निपटने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 करोड़ की सहायता राशि दी हैं। एनसीएल के इस राशि के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से पीड़ित एवं साधनहीन लोगों को राहत पहुंचाने के लिये आर्थिक, चिकित्सकीय एवं अन्य •ारूरी सहायता उपलब्ध कराएगी। कंपनी जिला प्रशासन के सामंजस्य के साथ कोविड-19 के अप्रसार के लिए अनवरत प्रयास जारी किए हुए है। कंपनी ने सीएसआर मद के 3.2 करोड़ रुपये से आस पास के गावों में जरूरतमंदों को 22 हजार से अधिक राशन किट का वितरण कर रही हैं। गावों में सैनीटाइज करने के साथ 70 हजार से अधिक मास्क वितरित कर रही हैं। इस महामारी से लड़ने की तैयारी में एनसीएल ने 200 विस्तर के आइसोलेशन वार्ड व क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था भी की हैं। सभी एनसीएल कर्मियों ने एक दिन का वेतन पीएम-केयर फंड में जमा कराया है।

chat bot
आपका साथी