एक साल में 19 को मिला शादी अनुदान का लाभ

अल्पसंख्यक परिवारों के बेटियों की शादी के लिए पैसे की कमी आड़े न आए इस लिहाज से शासन द्वारा शादी अनुदान योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना में चयनित होने वाले लाभार्थी को 20 हजार रुपये दिया जाता है। पिछले एक साल में 19 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:50 PM (IST)
एक साल में 19 को मिला शादी अनुदान का लाभ
एक साल में 19 को मिला शादी अनुदान का लाभ

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : अल्पसंख्यक परिवारों के बेटियों की शादी के लिए पैसे की कमी आड़े न आए, इस लिहाज से शासन द्वारा शादी अनुदान योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना में चयनित होने वाले लाभार्थी को 20 हजार रुपये दिया जाता है। पिछले एक साल में 19 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला।

विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो योजना का लाभ पाने के लिए 120 लोगों ने अब तक आनलाइन आवेदन किया है। इसमें पिछले एक वर्ष में सिर्फ 19 लाभार्थियों को 3 लाख 80 हजार रुपये उनके खाते में भेजा गया। महीनों से लंबित पड़े आवेदन बजट के अभाव में लटके हुए हैं। ऐसे करें आवेदन

ग्रामीण इलाकों में जिनकी वार्षिक आय 46080 रुपये से कम है और शहरी क्षेत्र में 56400 रुपये से कम है, ऐसे लोग शादी अनुदान के लिए पात्र हैं। शादी की तारीख से 90 दिन बाद वह आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की हार्ड कापी बीडीओ कार्यालय में और शहरी इलाकों के आवेदक तहसील कार्यालय में जमा कर सकते हैं। शादी अनुदान योजना के लिए पात्रता

-आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।

-एक परिवार अधिकतम 2 पुत्रियों के लिए आवेदन कर सकता है।

-आवेदन करते समय पुत्री की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो।

-आवेदन केवल शादी की तिथि से 90 दिन पहले अथवा 90 दिन बाद तक ही मान्य होगा।

-इस योजना में विधवा एवं विकलांग पेंशन लाभार्थियों को वरीयता प्रदान की जाती है। शादी अनुदान के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

पहचान पत्र, बैंक पासबुक, आय प्रमाण-पत्र, जाती प्रमाण-पत्र, शादी प्रमाण-पत्र, पुत्री की आयु से संबंधित प्रमाण पत्र या शैक्षणिक रिकार्ड जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, परिवार का रजिस्टर्ड प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड, पुत्री के आयु प्रमाण पत्र में परिवार रजिस्टर की नक़ल, शिक्षा संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटो कापी आदि दस्तावेज लगेंगे। वर्जन--

शादी अनुदान के लिए एक साल में 19 लाभार्थियों को लाभ दिया गया है। कोरोना के चलते अब तक बजट नहीं मिलने से आवेदन करने वाले 120 लोगों को लाभ नहीं मिल सका है।

- राजेश कुमार खैरवार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी।

chat bot
आपका साथी