1880 विस्थापित परिवारों से डूब क्षेत्र खाली कराने की कवायद शुरू

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) कनहर डूब क्षेत्र में विस्थापन पैकेज का संपूर्ण लाभ लेने।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 09:44 PM (IST)
1880 विस्थापित परिवारों से डूब क्षेत्र खाली कराने की कवायद शुरू
1880 विस्थापित परिवारों से डूब क्षेत्र खाली कराने की कवायद शुरू

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : कनहर डूब क्षेत्र में विस्थापन पैकेज का संपूर्ण लाभ लेने के बावजूद आबाद 1880 विस्थापित परिवारों को हटाने के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई। ऐसे सभी परिवारों को नोटिस के जरिये निश्चित समयावधि में डूब क्षेत्र को खाली करने के लिए कहा गया है। इसके बावजूद यदि तय समयावधि में वे भूमि को खाली नहीं करते हैं तो महकमे द्वारा सख्ती पूर्वक उन्हें हटाने की मुहिम शुरू होगी। इसके हर्जाने की भी वसूली की जाएगी। इस बाबत शनिवार को उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने लापरवाह कर्मियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब इसमें कोई हिलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कनहर सिचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में आबाद ग्रामीणों को हटाने की कवायद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शुरू की जा चुकी है। इसके तहत डूब क्षेत्र में चिह्नित किए गए 3719 विस्थापित परिवारों में से अब तक सिचाई महकमे द्वारा करीब 3200 सौ विस्थापित परिवारों को विस्थापन पैकेज एवं आवासीय भूमि का आवंटन किया जा चुका है। इसके बावजूद डूब क्षेत्र को खाली करने की संख्या दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई है। इसको लेकर बीते दिनों से सक्रिय प्रशासनिक एवं विभागीय अभियंताओं ने ऐसे 1880 लोगों की सूची तैयार की है। जिनका विस्थापन पैकेज से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण किया जा चुका है। ऐसे सभी परिवारों को नोटिस के जरिये 15 दिन की मोहलत देते हुए उन्हें स्वयं अपने आवास को नष्ट कर सूचना देने की बात कही गई। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि वे निश्चित समयावधि तक उसके खाली नहीं कराते हैं तो विभाग द्वारा उसे नष्ट करने की कवायद शुरू होगी जिसके समस्त खर्चे की भरपाई भी संबंधित से की जाएगी।

chat bot
आपका साथी