एनसीएल में होगी 1700 नई भर्ती

नार्दर्न कोलफिल्ड लिमिटेड (एनसीएल) में पुन 1700 भर्ती होगी। विभिन्न पदो के लिए एनसीएल द्वारा 1059 सीधी भर्ती ली जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 05:33 PM (IST)
एनसीएल में होगी 1700 नई भर्ती
एनसीएल में होगी 1700 नई भर्ती

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : नार्दर्न कोलफिल्ड लिमिटेड (एनसीएल) में पुन: 1700 भर्ती होगी। विभिन्न पदो के लिए एनसीएल द्वारा 1059 सीधी भर्ती ली जाएगी। जबकि विभिन्न परियोजनाओं से विस्थापित हुए 700 युवकों को कंपनी में नौकरी दी जाएगी। कंपनी तीन हजार प्रशिक्षु युवकों को भी प्रशिक्षण देने की तैयारी में जुटी है। गौरतलब हो कि एनसीएल ने गत वर्ष 892 युवकों को विभिन्न पदों पर नियमों के मुताबिक भर्ती की थी। कंपनी में प्रतिमाह दर्जनों कर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं जो आंकड़ा अब 750 श्रमिक तक पहुंच गया है। इस वर्ष कंपनी को 113.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण करना है। इसके लिए कंपनी को मशीनों के साथ मैन पावर को भी बनाए रखना है। वर्तमान में लगभग 14 हजार लोग एनसीएल में कार्यरत हैं। प्रबंधन सूत्रों के अनुसार कोल इंडिया का निजीकरण करना व बंद करने की कोई योजना नहीं है। इसे और मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। देश में कोयले की मांग को देखते हुए इसे पूरा करने के लिए एनसीएल में प्रतिवर्ष नई नियुक्ति की जाएगी।

chat bot
आपका साथी