अधिकारियों को दी 15 दिनों की मोहलत

जासं सोनभद्र दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मंगलवार को व्यापार कर कार्यालय परिसर में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। 15 दिनों के भीतर समस्या का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:43 PM (IST)
अधिकारियों को दी 15 दिनों की मोहलत
अधिकारियों को दी 15 दिनों की मोहलत

जासं, सोनभद्र : दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मंगलवार को व्यापार कर कार्यालय परिसर में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। 15 दिनों के भीतर समस्या का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

अध्यक्ष उमापति पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभागीय समस्याओं जैसे रिफंड का जारी न होना, बोगस आरसी जारी करना, बिना सूचना के व्यापारियों का खाता सीज करना, पत्रावलियों का रखरखाव समुचित तरीके से न करना, व्यापारियों के दुर्घटना बीमा के संबंध में कोई सहयोग न करने पर अधिकारियों के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। इसमें राकेश शरण मिश्रा, राजेश देव पांडेय, शिवाराम सिंह, राकेश पति त्रिपाठी, नवीन कुमार पांडेय, प्रदीप धर द्विवेदी, पंकज शेखर व फैजान अंसारी मौजूद रहे। संचालन मकसूद अली ने किया।

chat bot
आपका साथी