उठी आवाज, संविदा श्रमिकों को मिले अनुकंपा राशि

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : मंगलवार को ओबरा आये उत्पादन निगम के निदेशक तकनीकि बीएस तिवारी को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 05:26 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 05:26 PM (IST)
उठी आवाज, संविदा श्रमिकों को मिले अनुकंपा राशि
उठी आवाज, संविदा श्रमिकों को मिले अनुकंपा राशि

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : मंगलवार को ओबरा आये उत्पादन निगम के निदेशक तकनीकि बीएस तिवारी को उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने दस सूत्रीय मांगपत्र सौंप कर उसके निस्तारण की मांग की। संघ ने परियोजना की 200 मेगावाट वाली इकाइयों के जीर्णोद्धार पर सवाल उठाते हुए कहा कि भेल द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से डिप्लोमाधारी तकनीकी कर्मचारियों को अवर अभियंता पद पर हो रही पदोन्नति को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस संबंध में संघ का सुझाव है कि उक्त आदेश निर्गत होने के पूर्व से पहले जो तकनीकि कर्मचारी दूरस्थ शिक्षा प्रणाली डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त किए हैं। ऐसे कर्मचारियों को पदोन्नति अवर अभियंता पद पर किया जाय। सन् 2000 के पश्चात नियुक्त विद्युत कर्मियों को भी पेंशन की सुविधा प्रदान की जाय। दस फरवरी 2014 की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज एवं उस पर दायर झूठे मुकदमे वापस लिया जाय। राजस्थान प्रदेश विद्युत कारपोरेशन की भांति अपने प्रदेश में भी संविदा कर्मियों की आकस्मिक विद्युत दुर्घटना में विकलांग होने पर 15 लाख एवं मृत्यु पर 20 लाख अनुकंपा राशि प्रदान करने के आदेश प्रदान किया जाये। समस्त संविदा कर्मियों के परिचय पत्र द्वारा भुगतान, इपीएफ कटौती, बीमाकरण, मृतक आश्रितों को सेवायोजन के साथ विद्युत अनुरक्षण कार्य हेतु टीपी प्रदान की जाय। संविदा कर्मियों की सेवा शर्ते घोषित कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाय। प्रतिनिधिमंडल में संघ के सचिव अंबुज कुमार ¨सह, श्रीकांत गुप्ता, प्रहलाद शर्मा, अकेश श्रीवास्तव, श्री जीत ई, यशपाल ¨सह, संजय सरकार, गौरी शंकर मंडल आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी रहे।

chat bot
आपका साथी