गर्रा नदी में कार के साथ सवार बहा

¨सगरौली : मांडा थाना क्षेत्र के रजमिलान गाड़ा खान के समीप गर्रा नदी पर पुल के ऊपर से पानी के तेज

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 07:10 PM (IST)
गर्रा नदी में कार के साथ सवार बहा

¨सगरौली : मांडा थाना क्षेत्र के रजमिलान गाड़ा खान के समीप गर्रा नदी पर पुल के ऊपर से पानी के तेज बहाव में एक व्यक्ति कार सहित बह गया। रजमिलान गाड़ा खान के समीप गर्रा नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। बताया जाता है कि 60 वर्षीय बबलू ¨सह तेज बहाव के बीच सफारी कार से पुल पार रहे थे। कार में एक व्यक्ति और सवार था। इस दौरान कार तेज बहाव में बह गई। सवार व्यक्ति ने किसी प्रकार तैर कर अपनी जान बचाई, ¨कतु कार सहित बबलू ¨सह का कोई पता नहीं चल पाया है। कार सवार प्रतापपुर के निवासी बताये जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी