मिनी मैराथन दौड़ में 1300 प्रतिभागियों ने लिया भाग

एनटीपीसी रिहंद परियोजना में रविवार को स्पो‌र्ट्स काउंसिल के तत्वावधान में मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक बालाजी आयंगर ने हरी झंडी दिखा कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 09:29 PM (IST)
मिनी मैराथन दौड़ में 1300 प्रतिभागियों ने लिया भाग
मिनी मैराथन दौड़ में 1300 प्रतिभागियों ने लिया भाग

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनटीपीसी रिहंद परियोजना में रविवार को स्पो‌र्ट्स काउंसिल के तत्वावधान में मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक बालाजी आयंगर ने हरी झंडी दिखा कर किया।

सुबह छह बजे से सोन-शक्ति स्टेडियम में प्रतिभागियों का पंजीकरण किया गया। सात बजे स्टेडियम से पांच किलोमीटर का मिनी मैराथन दौड़ शुरू किया गया। जगह-जगह पर कैमरे लगाए गए थे, जिससे कोई भी प्रतिभागी निश्चित रूट से अलग होकर दौड़ न लगा सके। मुख्य अतिथि ने सभी वर्गों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में 1300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता सभी उम्र के वर्गों के लिए आयोजित की गई थी। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टोकन गिफ्ट देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। उद्घोषक की भूमिका मुकेश कुमार ने निभाया। इस दौरान महाप्रबंधक (एफएम) एम रमेश, स्पो‌र्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष केसी सिंहा राय व महासचिव संदीप कुमार, विभागाध्यक्ष, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी