अंबेडकर के रास्ते पर चलने का संकल्प

ओबरा(सोनभद्र): खैरटिया गांव में शनिवार को जयंती समारोह में डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्प

By Edited By: Publish:Mon, 20 Apr 2015 07:14 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2015 07:14 PM (IST)
अंबेडकर के रास्ते पर चलने का संकल्प

ओबरा(सोनभद्र): खैरटिया गांव में शनिवार को जयंती समारोह में डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके बताए आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि रमेश ¨सह यादव, विशिष्ट अतिथि रंजना ¨सह ने जरूरतमंदों में वस्त्र वितरित कर भविष्य में भी लोगों की मदद करने की बात कही।

समारोह में सियाराम ने कहा कि दलितों व शोषित वर्ग के उत्थान के लिए डा. भीमराव अंबेडकर के संघर्ष को सदैव याद किया जाएगा। समाज में फैले छुआछूत व अन्य सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अंबेडकर ने अहम भूमिका निभाई। अंबेडकर के प्रयास से मिले दलित वर्ग के अधिकार भी अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं। इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी को मिलकर दलितों के उत्थान के लिए अंबेडकर के किए गए प्रयास को आगे बढ़ाएं। वक्ताओं में सुशील मिश्र संग्राम, दिनेश ¨सह ने कहा कि हमें डा. भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है, तभी जाकर समाज में पिछड़े हुए लोगों को आगे बढ़ाया जा सकता है। संचालन अमरनाथ उजाला ने किया।

chat bot
आपका साथी