वैश्वीकरण से समाज का हर क्षेत्र प्रभावित

अनपरा (सोनभद्र): वैश्वीकरण का प्रभाव जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ रहा है। इससे सामाजिक, धार्मिक, राजनीति

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 07:07 PM (IST)
वैश्वीकरण से समाज का हर क्षेत्र प्रभावित

अनपरा (सोनभद्र): वैश्वीकरण का प्रभाव जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ रहा है। इससे सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, आर्थिक संस्थाएं प्रभावित हो रही हैं।

अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार से आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. रविप्रकाश पांडेय ने यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने भारतीय समाज पर वैश्वीकरण के प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि प्रो. आनंद मूर्ति मिश्रा ने कहा कि वर्तमान वैश्वीकरण में सामाजिक हित महत्वपूर्ण नहीं है जबकि सनातन संस्कृति के मूल वसुधैव कुटुंबकम में सदैव सामाजिक हितों को प्रमुखता दी जाती है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रो. विद्यानाथ मिश्र ने वैश्वीकरण से समाज में होने वाले परिवर्तनों को उल्लेखित किया। विशेष रूप से उपस्थित अघोर पीठाधीश्वर के प्रतिनिधि संजय सिंह ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को जरूरी बताया। इंपैक्ट आफ ग्लोबलाइजेशन आन इंडियन सोसाइटी विषय पर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त तत्वावधान में अवधूत सिंह शावक राम सभागार में आयोजित संगोष्ठी का संयोजन प्राचार्य डा. पूनम सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव डा. जयशकर पांडेय ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा. रामानुज सिंह ने किया। दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया।

chat bot
आपका साथी