निर्धारित समय पर ही शुरू होगी अनपरा डी परियोजना

अनपरा (सोनभद्र) : उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सलाहकार एससी राय ने निर्माणाधीन एक हजार

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 06:45 PM (IST)
निर्धारित समय पर ही शुरू होगी अनपरा डी परियोजना

अनपरा (सोनभद्र) : उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सलाहकार एससी राय ने निर्माणाधीन एक हजार मेगावाट की अनपरा डी परियोजना का निरीक्षण किया तथा बीएचईएल एवं परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यो की प्रगति का जायजा लिया।

श्री राय ने बताया कि 10 फरवरी से स्टीम ब्लोइंग शुरू होगी तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 31 मार्च तक परियोजना से विद्युत उत्पादन शुरू कर लिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने अनपरा तापीय परियोजना के सीजीएम त्रिभुवन तिवारी, अनपरा डीके महाप्रबंधक आरके वाही, बीएचईएल के निर्माण प्रबंधक आरके श्रीवास्तव आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना के निर्माण कार्य व समय से उत्पादन शुरू करने में आने वाली कठिनाईयों पर चर्चा कर उन्हें दूर करने के दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि आगामी 2-3 दिन के अंतराल में ब्वायलर इंस्पेक्टर द्वारा परियोजना का निरीक्षण किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी