अनपरा व मेरठ के बीच होगा फाइनल

अनपरा (सोनभद्र): 41वीं डिस्काम/परियोजना कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनपरा व मेरठ की

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 06:35 PM (IST)
अनपरा व मेरठ के बीच होगा फाइनल

अनपरा (सोनभद्र): 41वीं डिस्काम/परियोजना कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनपरा व मेरठ की टीमों ने फाइनल में जगह सुनिश्चित की।

अनपरा तापीय परियोजना क्रीड़ा समिति के तत्वावधान में रविवार की सुबह सीआइएसएफ ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता का पहला मैच अनपरा और हरदुआगंज की टीमों के मध्य खेला गया। अनपरा के खिलाड़ियों ने अपने कौशल व दमखम का प्रदर्शन करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया। अनपरा के अरविंद पाल ने उत्कृष्ट रेड का प्रदर्शन करते हुए 8-10 प्वाइंट अकेले अर्जित किए। पवन विश्वकर्मा व राधेश्याम अच्छे कैचर साबित हुए। अनपरा परियोजना की टीम द्वारा बनाए गए 36 अंकों के सापेक्ष हरदुआगंज की टीम महज आठ अंक जुटा पाई। दूसरा मैच मेरठ और ओबरा के मध्य खेला गया। इसमें ओबरा के 18 अंकों के जबाब में मेरठ की टीम ने 48 अंक अर्जित करते हुए विजयश्री हासिल की। सोमवार को अनपरा व मेरठ के मध्य होने वाले फाइनल मैच के रोमांचक होने के आसार दिखाई दे रहे है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सलाहकार एससी राय, अनपरा परियोजना के सीजीएम त्रिभुवन तिवारी तथा अनपरा डी परियोजना के महाप्रबंधक आरके वाही ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। क्रीड़ा सचिव रवि शंकर राजीव व क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन आरआर वर्मा ने किया। रेफरी का दायित्व महेंद्र यादव व दशाराम यादव ने निर्वहन किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक अतुल कुमार, आरएन श्रीवास्तव, डीटी पांडेय व अधिशासी अभियंता एके राय प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी