प्रदूषण से कराह रहा ऊर्जाचल

अनपरा (सोनभद्र) : कोयला व राख के बेहिसाब परिवहन से पूरा ऊर्जाचल प्रदूषण से कराह रहा है। कोयले व राख

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 06:45 PM (IST)
प्रदूषण से कराह रहा ऊर्जाचल

अनपरा (सोनभद्र) : कोयला व राख के बेहिसाब परिवहन से पूरा ऊर्जाचल प्रदूषण से कराह रहा है। कोयले व राख की धूल ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। ज्यों-ज्यों दवा की त्यों-त्यों मर्ज बढ़ता गया कि तर्ज पर अनपरा परिक्षेत्र में प्रदूषण पर नियंत्रण की कवायद की जा रही है।

स्थिति इतनी विषम हो गई है कि दो पहिया वाहन चालकों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है। वाहन चलाते समय जहां आंखों में धूल जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, वहीं कपड़ों की काया ही बदल जाती है। सड़क पर व्याप्त प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आयोजित बैठकों में निर्णय लिया गया कि सड़क की दोनों पटरियों पर एकत्रित डस्ट को हटाकर पटरियों को समतल कराया जाएगा तथा पटरियों पर नियमित पानी का छिड़काव किया जाएगा।

पटरियों पर धूल हटाने व समतलीकरण के मामले में जिम्मेदार कंपनियों द्वारा पूर्णरूप से उदासीनता बरती गई। धूल हटवाने के नाम पर जेसीबी से पटरियों की खोदाई कराई गई जिससे पटरियों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। धूल का प्रभाव रोकने के लिए पानी का छिड़काव सड़क पर किया जा रहा है। सफाई की जगह बेहिसाब पानी के छिड़काव से अनपरा क्षेत्र की सड़क भी पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से अब नागरिकों को प्रदूषण के साथ-साथ टूटी-फूटी सड़कों का भी सामना करना पड़ रहा है।

नागरिकों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़कों व पटरियों की सफाई कराने तथा सड़क पर बेहिसाब पानी के छिड़काव पर रोक लगाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी