अभियंताओं का मोबाइल बंद हुआ तो प्राथमिकी

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 07:34 PM (IST)
अभियंताओं का मोबाइल बंद हुआ तो प्राथमिकी

मीरजापुर: अघोषित बिजली कटौती से पूरा जिला त्राहि त्राहि कर रहा है और बिजली विभाग के अभियंता हैं की आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाते अक्सर उनका मोबाइल स्विच आफ रहता है। जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर डीएम राजेश कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बिजली विभाग के सभी खंडों के अभियंताओं को तलब कर बिजली आपूर्ति व रोस्टर की मानीटरिंग की। उन्होंने अभियंताओं से दो टूक कहा है कि जनता को अतिरिक्त बिजली नहीं चाहिए लेकिन जो रोस्टर शासन ने तय किया है उतनी बिजली मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब डीएम का मोबाइल चौबीस घंटे आन रह सकता है तो अभियंताओं का क्यों नहीं। किसी अभियंता का मोबाइल स्विच आफ रहा तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। डीएम ने कहा कि लोकल फाल्ट कम किया जाय। प्रयास यह हो की रोस्टरिंग के बाद जब बिजली आये तो कटौती न हो। उन्होंने कहा कि इस समय सिंचाई का समय है किसानों को दस घंटे बिजली मिलनी चाहिए। अभियंताओं को शपथ पत्र देना होगा की उनके खंड में रोस्टर के अनुसार बिजली मिल रही है। डीएम ने कहा कि वह खुद जनता से संवाद कर बिजली आपूर्ति व विकास कार्य का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अभियंताओं को आगाह कर दिया है यदि नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ शासन को लिख दिया जायेगा। उनकी मनमानी अब नहीं चलेगी। जिले में यदि उन्हें रहना है तो यहां की जनता के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर कोई फाल्ट होता है तो इसकी सूचना पूर्व में देनी होगी। उन्होंने जिले के नगरीय व ग्रामीण इलाकों में लगे सब स्टेशन व फीडरों की रिपोर्ट भी मांगी है। कहां पर कौन अभियंता तैनात हैं उसका भी ब्योरा मांगा है।

chat bot
आपका साथी