सीआरपीएफ ने बिहार बार्डर पर की सघन कांबिंग

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 06:50 PM (IST)
सीआरपीएफ ने बिहार बार्डर पर की सघन कांबिंग

रामगढ़ (सोनभद्र) : नक्सलियों के धमक की सूचना पर 148बी तथा डी कंपनी सीआरपीएफ के जवानों ने गुरुवार को नगवां ब्लाक के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बिहार के बार्डर पर सघन कांबिंग की। गुरुवार की अलसुबह से ही कमांडेंट सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में दिन भर यह कार्रवाई चली।

सीआरपीएफ के जवानों ने दरेंव, देवहार, मड़पा, चरगड़ा, चौरा आदि गांवों के जंगलों को खंगाला। सीआरपीएफ टीम के साथ माइंस मास्टर, डाग स्क्वायड भी था। सूत्रों से सूचना मिली थी कि उपरोक्त क्षेत्र में नक्सली देखे गए हैं, जो असलहों से लैस थे। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सीआरपीएफ की दो कंपनी गुरुवार की अलसुबह से ही जंगलों में घुस गई। टीम में उपकमांडेंट डॉ. कुंदन सिंह, शमसुद्दीन शेख, असिस्टेंट कमांडेंट सुशील कुमार आदि लोग थे।

कांबिंग के दौरान सूत्रों से पता चला कि देखे गए लोग शिकारी थे, जो फोर्स की सूचना पाकर खिसक गए।

chat bot
आपका साथी