10 दिवसीय दुर्गा महोत्सव व रामायण का आयोजन

जागरण संवाददाता बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय बाजार में शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:09 AM (IST)
10 दिवसीय दुर्गा महोत्सव व रामायण का आयोजन
10 दिवसीय दुर्गा महोत्सव व रामायण का आयोजन

जागरण संवाददाता, बीजपुर (सोनभद्र) : स्थानीय बाजार में शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर शनिवार की शाम दुर्गा पूजन एवं रामायण चलचित्र का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बीजपुर सुनीता सिंह ने पूजन-अर्चन कर महोत्सव को शुरू कराया। पूजन समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि 10 दिनों तक प्रतिदिन पूजन एवं पर्दे पर रामायण दिखाया जाएगा। 24 अक्टूबर को भंडारा एवं 26 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के साथ दुर्गा महोत्सव का समापन होगा। इसमें पूजन समिति के विनोद गर्ग, शिवधारी गुप्ता, उपेंद्र सिंह, अनिल त्रिपाठी, रामबाबू, अमित सिंह, ओम प्रकाश, अनिल सिंह मेहता, गोपाल, विकास मंगला आदि थे।

----------- सड़क के किनारे उगी झाड़ियों को काटने की मांग

जागरण संवाददाता, बीजपुर (सोनभद्र) : बीजपुर-रेणुकूट बस मार्ग पर सड़क किनारे स्थित उगी झाड़ियां दुर्घटना का सबब बनती जा रही हैं। ग्राम अनजानी, बकरीहवा, सेवका मोड़ आदि स्थानों पर सड़क के किनारे बड़ी झाड़ियों से मार्ग के टर्निंग पर नहीं दिखाई देने से वाहनों के टक्कर होने की आशंका बनी रहती है। मार्ग के किनारे उगी झाड़ियों की कटाई समय से नहीं की जाती है। ग्रामीण राम प्रसाद गोंड़, श्याम नारायण सिंह, राम अवध, भोला प्रसाद, सुशील जायसवाल, द्वारिका गुप्ता, सुरेंद्र जायसवाल, सत्येंद्र प्रताप सिंह आदि ने सम्बंधित विभाग से सड़क के दोनों ओर उगी झाड़ियों की कटाई कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी