संकल्प हमारा टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना

प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:07 AM (IST)
संकल्प हमारा टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना
संकल्प हमारा टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना

सीतापुर : प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान करके हम अपने मताधिकार का प्रयोग तो करते ही हैं, लोकतंत्र की मजबूती में भी अपना योगदान करते हैं। यह बातें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली, मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं के दौरान डीएम अखिलेश तिवारी ने कहीं। डीएम ने राजकीय इंटर कालेज से निकली मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में भारत से नेपाल (काठमांडू) तक साइकिल यात्रा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व विश्व शांति का संदेश ले जाने वाले शिवम मौर्य ने मतदान ने भी मतदान की अपील की। इस मौके पर सीडीओ संदीप कुमार, एडीएम न्यायिक प्रियंका सिंह, डीआइओएस नरेंद्र शर्मा, एआरटीओ उदित नारायण पांडेय भी मौजूद रहे। रैली में राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, आरआरडी इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आदि कालेजों के अध्यापक व बच्चों ने भाग लिया।

स्लोगन से वोट की अपील

महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज नैपालापुर में छात्रों ने स्लोगन के माध्यम से मतदान का संदेशस दिया। पोस्टर पर ईवीएम व वीवीपैट बनाकर मतदान की प्रक्रिया समझाई। प्रधानाचार्या शिक्षा दीक्षित ने छात्रों से परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। प्राचार्य राकेश सिंह, जावेद अंसारी, ऋतु अवस्थी, मुस्कान कुकरेजा आदि ने मतदान की शपथ ली। परसेंडी विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलहरी में विद्यालय प्रबंध समिति ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया।

वीवीपैट की दी जानकारी

तंबौर : ब्लॉक बेहटा मुख्यालय व गांव सिकरोहर कलां, चांदीखेरा, रोहा, सुमली में लेखपाल अमित कटियार की अगुवाई में एलईडी प्रचार वाहन ने ग्रामीणों को ईवीएम व वीवीपैट से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी। माकपोल कराकर मतदान की अपील की।

चिट्ठी से मतदान का संदेश

सांडा: मतदाता जागरूकता के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सांडा के छात्रों ने अपने रिश्तेदारों को चिट्ठी भेजकर मतदान की अपील की। रंगोली बनाकर मतदानका महत्व भी समझाया। इस दौरान शिक्षिका रुचि वर्मा, सारिका व शाहीन, नेहा, तरन्नुम, अंजनी, मोहिनी, वर्तिका, आलोक, संदीप आदि छात्र मौजूद रहे। लहरपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर कन्या शिक्षण संस्थान शेख टोला में छात्राओं ने अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य को मतदान के लिए प्रेरित करने व खुद मतदान करने की शपथ ली।

chat bot
आपका साथी