़मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत, दो अन्य जख्मी

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 11:45 PM (IST)
़मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत, दो अन्य जख्मी

सीतापुर: महमूदाबाद क्षेत्र के बिसवा मार्ग पर खन्ता वैन व भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने टक्कर में एक की घटना स्थल पर जहा मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गम्। दुर्घटना करने वाले भूसा लदे ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया। उधर कमलापुर इलाके में हाईवे पर सड़क पार कर रहे युवक को एक बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

महमूदाबाद संवाद सूत्र के अनुसार बुधवार की रात कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर निवासी चौधरी हंसकुमार (48) पुत्र भगौती प्रसाद अपने भतीजे प्रदीप कुमार पुत्र अनिल कुमार बंशवार व गुन्नी धौरहरा निवासी विजय चौहान पुत्र सोहन लाल के साथ किसी काम से अपनी मारूती वैन नम्बर यूपी 32 डीडब्लू 2473 से महमूदाबाद आए थे। हंसकुमार अपने साथियों के साथ लखनीपुर निवासी रमेश से मिल कर रात करीब 10 बजे घर को वापस लौट रहे थे। बिसवा मार्ग पर खन्ता गाव के पास सामने से आ रही भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्राली व वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गई। उसमे सवार हंस कुमार (48) की मौके पर ही मौत हो गई। वैन में बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पाकर कोतवाल केके मिश्र, एसआई अरविन्द पाण्डेय, अशोक यादव मौके पर गए और घायलों को वैन से निकालकर सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया। दुर्घटना बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए मृतक हंसकुमार के भाई गुरुमौज शरण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कमलापुर संवाद सूत्र के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मानपारा निवासी शिवकुमार सिंह (35) पुत्र गजराज सिंह बुधवार की रात हाईवे पर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही एक बोलेरो ने युवक को टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे मृत पाया। घटना की सूचना परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।

chat bot
आपका साथी