सहायक परीक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं का किया मूल्यांकन

बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 06:04 AM (IST)
सहायक परीक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं का किया मूल्यांकन
सहायक परीक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं का किया मूल्यांकन

सीतापुर : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा।

मूल्यांकन कार्य के लिए शहर में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन कार्य राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आरएमपी इंटर कॉलेज, म्युनिस्पल इंटर कॉलेज व हिदू कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में चल रहा है। राजकीय इंटर कॉलेज व आरएमपी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। शेष तीन केंद्रों पर हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। सोमवार को सभी केंद्रों पर उप प्रधान परीक्षकों ने आदर्श कॉपियां जांची थी। मंगलवार को सहायक परीक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। डीआइओएस नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी पांच केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य बोर्ड के निर्देश अनुसार चल रहा है। मूल्यांकन कार्य पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी